सेक्टर 73 स्थित महादेव अपार्टमेंट में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय गान गाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, सुप्रसिद्ध कवयित्री शशि पांडे और योगेंद्र चौरसिया (अग्निशमन अधिकारी, नोएडा) व डाक्टर महिपाल सिंह,उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और निवासियों को सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से देशभक्ति के रंग बिखेरे। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान युवा अध्यक्ष सतबीर यादव, महासचिव अरविंद सिंह, वंदना भदोरिया, हिमांशु चौधरी डीएस नेगी पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।