नोएडा: सीनियर सिटीज़न से 68 लाख की ठगी, ऐप के नाम पर साइबर जालसाजों का खेल
नोएडा में साइबर जालसाजों ने एक और बड़ा कारनामा कर डाला। इस बार शिकार बने सेक्टर-128 के निवासी एक सीनियर सिटीज़न, जिनसे ठगों ने 68 लाख रुपये हड़प लिए। कहानी वही पुरानी, लेकिन दांव नए। जालसाजों ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने के लिए फुसलाया और उस ऐप पर 5 करोड़ रुपये तक मुनाफा दिखाकर भरोसा जीत लिया। लाखों रुपये निवेश कराने के बाद जब सीनियर सिटीज़न ने पैसे वापस मांगने चाहे तो पूरा खेल खुल गया ऐप ही गायब और ठग भी।
पीड़ित ने होश संभालते ही सीधा साइबर क्राइम थाने का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ठगों ने झूठे रिटर्न और फर्जी आंकड़े दिखाकर बुजुर्ग को यकीन दिलाया कि वह करोड़पति बनने वाले हैं। असलियत में यह सब ‘डिजिटल मायाजाल’ था। पुलिस का मानना है कि इस गैंग के तार देश के बाहर तक जुड़े हो सकते हैं।
फिलहाल साइबर क्राइम टीम पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है। तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और पैसों के ट्रांजैक्शन की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि किसी भी ऐप या लिंक पर अंधाधुंध भरोसा न करें, खासकर तब जब बिना मेहनत करोड़ों का मुनाफा दिखाया जा रहा हो। वरना, निवेश करने के चक्कर में मेहनत की कमाई डूबने में वक्त नहीं लगता।