• Wed. Sep 10th, 2025

मुंबई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

Report By: ICN Network

मुंबई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज मुंबई में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई है। हालात को देखते हुए सरकार ने सभी दफ्तर बंद रखने का आदेश दिया है, जबकि बीएमसी ने निजी कंपनियों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की अपील की है।

अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में मुंबई शहर में 186.43 मिमी, पूर्वी उपनगर में 208.78 मिमी और पश्चिमी उपनगर में 238.19 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह 9:16 बजे समुद्र में 3.75 मीटर ऊंची लहरें उठीं और रात 8:53 बजे 3.14 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है।

भारी बारिश से दादर, माटुंगा, परेल और सायन जैसे निचले इलाकों में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। रेलवे अधिकारियों ने दावा किया कि पानी पटरी के स्तर से नीचे था, इसलिए ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह नहीं रुकी, लेकिन सेवाएं देरी से चलीं। वहीं हिंदमाता, अंधेरी सबवे, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, मुंबई-गुजरात हाइवे और ईस्टर्न फ्रीवे के कुछ हिस्सों में भी जलभराव की स्थिति बनी।

IMD के आंकड़ों के अनुसार, विक्रोली में पिछले 21 घंटों में 194.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रूज में 185 मिमी, जुहू में 173.5 मिमी, भायखला में 167 मिमी और बांद्रा में 157 मिमी वर्षा हुई। कोलाबा और महालक्ष्मी में क्रमशः 79.8 मिमी और 71.9 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र में 21 अगस्त 2025 तक भारी बारिश जारी रह सकती है। कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मराठवाड़ा में छिटपुट जगहों पर तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान और 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *