• Fri. Sep 19th, 2025

Mammootty Health Update: अभिनेता ने दी हेल्थ अपेडट, पूरी तरह फिट होकर जताया फैंस का आभार

Report By: ICN Network

मलयालम सुपरस्टार ममूटी की तबीयत को लेकर बीते कुछ दिनों से अलग-अलग अफवाहें सामने आ रही थीं, जिससे फैंस खासे परेशान थे। हालांकि अब सभी प्रशंसकों के लिए राहत की खबर आई है—ममूटी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

फिल्म निर्माता जॉर्ज और एंटो जोसेफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि की। वहीं, अभिनेता के मेकअप आर्टिस्ट ने भी इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर साझा की, जिसमें ममूटी हाथ जोड़कर अपने प्रशंसकों का धन्यवाद करते नज़र आ रहे हैं।

पोस्ट के कैप्शन में ममूटी ने लिखा—
“मैं आप सभी को हाथ जोड़कर नमन करता हूं। मेरी आंखें खुशी से नम हैं। जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की, हौसला दिया और अपार स्नेह बरसाया—मैं उन सबका आभारी हूं।”

अभिनेता की तबीयत सुधरने की खबर से फैंस ने चैन की सांस ली। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं। किसी ने लिखा—“लीजेंड कभी हार नहीं मानते।” तो किसी ने कहा—“आपकी नई पारी और भी शानदार होगी।”

जल्द ही ममूटी अपनी अगली फिल्म में एक्शन अवतार में दिखाई देंगे, जिसे लेकर उनके प्रशंसक पहले से ही उत्साहित हैं।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *