• Sun. Jan 25th, 2026

यूपी: बरेली के बिथरीचैनपुर थाने में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या

बरेली के बिथरीचैनपुर थाने में सिपाही शिव कुमार ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथियों ने पुलिस को सूचित किया लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। वर्ष 2021 बैच के सिपाही शिव कुमार दो साल पहले थाने में तैनात हुए थे। पुलिस ने परिवार को सूचित कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।

बिथरीचैनपुर थाने में तैनात सिपाही शिव कुमार ने किराए के मकान में फंदे से लटककर जान दे दी। साथी सिपाहियों की सूचना पर पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक शिव कुमार दम तोड़ चुके थे। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि स्वजन को सूचित कर दिया गया है। 

पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2021 बैच के सिपाही शिव कुमार को दो वर्ष पहले आठ अप्रैल को थाने में पोस्टिंग मिली थी। तब से वह यहीं पर कार्यरत थे। शिव कुमार व अन्य तीन सिपाहियों ने मिलकर थाने के पास में ही मकान किराए पर ले लिया था, जिसमें चार सिपाही रहते थे। 


By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )