• Fri. Sep 19th, 2025

नोएडा: 65 सोसाइटियों की एओए पदाधिकारियों ने एक बैठक की

नोएडा। सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसाइटी में रविवार को 65 सोसाइटियों की एओए पदाधिकारियों ने एक बैठक की। इस दौरान सोसाइटियों की एओए पर होने वाली एफआईआर पर चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया। इस दौरान एफआईआर की पारदर्शिता की जांच करवाने की मांग की गई।

एओए पदाधिकारियों ने कहा कि यदि किसी सोसाइटी में बिल्डर कोई कार्य अधूरा छोड़कर चला गया है तो इसका जिम्मेदार एओए को क्यों ठहराया जा रहा है। एओए को दोषी मानते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।

आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण और नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एओए सदस्यों पर एकतरफा व गैरजरूरी कानूनी कार्रवाइयों की जा रही हैं और इसकी हम सब निंदा करते हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि एओए सोसाइटीज में रह रहे नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही हैं और उन पर की गई यह कार्रवाई जनहित के कार्यों को बाधित करने वाली है। इस मौके पर आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसाइटी के एओए अध्यक्ष विकास सिंह, महागुण मॉर्डन के एओए सचिव वाईपी गुप्ता समेत अन्य सोसाइटी के एओए पदाधिकारी मौजूद रहे।

इन सोसाइटियों के पदाधिकारी रहे मौजूद

सेक्टर 78 स्थित महागुण मॉर्डन, आदित्य अर्बन कासा, हाइड पार्क, सेक्टर 79 स्थित एलाइट गोल्फ ग्रीन, सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी, सेठी मैक्स रॉयल, सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन, ग्रैंड अजनारा, सेक्टर 77 स्थित प्रतीक विस्टीरिया, सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोडिएक, सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम समेत अन्य सोसाइटियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *