- शहरी स्थानीय निकाय (ULB) द्वारा जारी वेंडिंग सर्टिफिकेट या पहचान पत्र रखने वाले।
- ULB सर्वे में शामिल लेकिन सर्टिफिकेट न मिलने वाले विक्रेताओं को IT प्लेटफॉर्म के जरिए अस्थायी सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
- सर्वे से छूट गए या बाद में कारोबार शुरू करने वाले विक्रेताओं को ULB या टाउन वेंडिंग कमेटी (TVC) से सिफारिश पत्र (LoR) मिल सकता है।
- ग्रामीण या पेरी-अर्बन क्षेत्रों से आए विक्रेता, जो ULB की सीमा में कारोबार करते हैं और LoR रखते हैं।
- ऑनलाइन पोर्टल: PM SVANidhi की आधिकारिक वेबसाइट (pmsvanidhi.mohua.gov.in) पर जाकर 15,000, 25,000 या 50,000 रुपये के लोन के लिए आवेदन करें।
- मोबाइल ऐप: PM SVANidhi ऐप के जरिए लोन आवेदन, स्टेटस चेक, और डिजिटल लेनदेन से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- कॉमन सर्विस सेंटर (CSC): नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट (BC) या MFI एजेंट: स्थानीय ULB से इनके संपर्क विवरण ले सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, वोटर आईडी, यूटिलिटी बिल, और वेंडिंग सर्टिफिकेट या LoR शामिल हैं।