ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन चार स्थित विभिन्न सोसाइटियों के लोग कई दिनों से जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। निवासियों का आरोप है कि प्रतिदिन दोपहर और शाम में जाम से जूझना पड़ता है। जिसके कारण बच्चों को स्कूल से आने में देरी हो जाती है। इसके साथ ही कार्यालय से आने वाले लोग भी परेशान होते हैं। सोशल मीडिया पर निवासियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। निवासियों का कहना है कि समाधान के लिए कई बार यातायात पुलिस से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
निवासी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के पास ला रेजिडेंशिया, निराला, फ्यूजन होम्स, चेरी काउंटी सहित अन्य कई सोसाइटियां हैं, जिनमें हजारों परिवार रहते हैं। साथ ही, इन सोसाइटियों के 500 मीटर की दूरी पर करीब पांच से छह नामचीन स्कूल भी हैं। बड़े वाहन आने के कारण जाम लगना शुरू हो जाता है। निवासियों ने बताया कि अभिभावक बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने के लिए आते हैं। वह वाहनों को सड़कों पर लगा देते हैं। जिससे परेशानी बढ़ जाती है।