• Thu. Jan 29th, 2026

दिल्ली: नवजात बच्चों की चोरी और तस्करी से जुड़े रैकेट का भंडाफोड़

दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने नवजात बच्चों की चोरी और तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। स्पेशल स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक साल से कम उम्र के छह बच्चों को भी सकुशल बरामद किया है जिनमें एक छह महीने का बच्चा भी शामिल है जिसे 48 घंटे के भीतर बरामद किया गया।

बताया कि जब वे परिवार के साथ ISBT सराय काले खां के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर सो रहे थे, तभी रात के करीब 11:00 बजे उन्हें पता चला कि उनका 6 महीने का बच्चा गायब हो गया है। इसके बाद थाना सनलाइट कॉलोनी में एफआईआर दर्ज की गई। बताया कि 366/25, धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान धारा 143(4), 3(5), 61(2) BNS और 80 JJ एक्ट भी लगाए गए और मामले की जांच शुरू की गई।


By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )