• Sun. Jan 25th, 2026

ग्रेटर नोएडा: फिजियोथेरेपी से हर माह 150 से अधिक मरीजों को मिल रही राहत

ग्रेटर नोएडा। कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर फिजियोथेरेपी के महत्व और सार्थकता को उजागर करने के लिए विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया।

जिम्स के निदेशक डॉ. ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आधुनिक युग में लोगों को अधिक समय तक स्क्रीन पर देखना बीमार बना रहा है। कंप्यूटर, लैपटॉप पर एक ही जगह घंटों बैठकर काम करना, खेलते समय एथलीट को चोट लगना, दुर्घटना की चोट के अलावा, पीठ, कमर, गर्दन, कंधे, घुटने का दर्द हो या चक्कर आने से लेकर लकवा तक की बीमारियां अब आम हो चुकी हैं। जानकारी के अभाव में मरीज महंगी दरों पर निजी अस्पताल में इलाज करा रहे है। कुछ लोग शरीर के किसी हिस्से में दर्द होने पर दर्द निवारक दवाई का प्रयोग करते है। जो कुछ समय के लिए लाभदायक होती है। असर खत्म होने के बाद पहले जैसी ही स्थिति हो जाती है। ऐसे मरीजों का जिम्स में 50 रुपये में छुटकारा मिल रहा है। अस्पताल में मैग्नेट, बैलेंस, अल्ट्रासोनिक, लेजर थेरेपी आदि से मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

जल्द शुरू होगी वैक्स व एडवांस लेजर थेरेपी
जिम्स में जल्द ही आधुनिक मशीनें के साथ द्वारा वैक्स थेरेपी, एडवांस लेजर थेरेपी की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 150 से अधिक मरीज फिजियोथेरेपी के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, महीने में करीब चार हजार से अधिक मरीज आ रहे है

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )