• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा: अमर शहीद लाला जगत नारायण की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

नोएडा। नोएडा के जिला अस्पताल में मंगलवार को अमर शहीद लाला जगत नारायण की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं मेडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर अस्पताल परिसर में उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान के माध्यम से सामाजिक सेवा में योगदान दिया।

इस मौक़े पर नोएडा मीडिया क्लब के महासचिव जयप्रकाश सिंह भी पहुंचे और रक्तदान कर शिविर में हिस्सा लिया, रक्तदान करने के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

आयोजन में नवोदय टाइम्स के ब्यूरो चीफ दिनेश शर्मा ,फ़ोटो जर्नलिस्ट प्रमोद शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस शिविर में न केवल शहीद लाला जगत नारायण के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद किया, बल्कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी को भी बढ़ावा दिया गया।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )