भारत में इलेक्ट्रॉनिक वीजा (e-Visa) की मांग अचानक बढ़ गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भारत में लगभग 82% लोगों ने ई-वीजा के लिए आवेदन किया है। पिछले साल यानी 2024 में यह संख्या महज 79% थी। एटलीज, एक वीजा प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म है। एटलीज ने आज ही ये रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन सभी देशों की लिस्ट मौजूद है, जिन्होंने भारतीयों के लिए डिजिटल एंट्री को काफी आसान कर दिया है।
एटलीज के अनुसार, श्रीलंका भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है, जहां इस साल 7 गुना अधिक भारतीयों ने ई-वीजा का आवेदन दिया है। इसके अलावा लिस्ट में वियतनाम, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया का नाम शामिल है। इन सभी देशों में 14-90 दिनों के लिए ई-वीजा जारी करते हैं।