• Fri. Sep 19th, 2025

Bihar Assembly Election 2025: मुकेश सहनी का धमाकेदार ऐलान – 15 सितंबर तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ

मुकेश सहनीमुकेश सहनी
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दहलीज पर खड़ी राजनीति में अब हलचल मचा देने वाला बयान आया है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के धुरंधर अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मंगलवार को मीडिया से खुलकर बात की और साफ-साफ कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर 15 सितंबर तक अंतिम मुहर लग जाएगी। उन्होंने जोर देकर बताया कि यह फैसला एनडीए गठबंधन के ऐलान से पहले ही हो जाएगा, जिससे विपक्षी खेमे में उत्साह की लहर दौड़ गई है। सहनी ने कहा, “सीट बंटवारे की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, जल्द ही सबके सामने सारी तस्वीर क्रिस्टल क्लियर हो जाएगी।” यह बयान न केवल गठबंधन की एकजुटता को मजबूत करता है, बल्कि चुनावी रणनीति को नई गति भी देता है।

पत्रकारों के बीच गरमागरम बातचीत: सीएम और डिप्टी सीएम पद पर भी सस्पेंस खत्म

पत्रकारों से रूबरू होते हुए मुकेश सहनी ने एक-एक शब्द से सियासी पारी को नया मोड़ दिया। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे के साथ-साथ यह भी तय हो जाएगा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा और डिप्टी सीएम की कमान किसे सौंपी जाएगी। सहनी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मजबूत नेतृत्व बताया और कहा कि वीआईपी पूरी ताकत से उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, वीआईपी अपनी चुनावी यात्रा को जोरदार तरीके से शुरू कर देगी और पूरे बिहार में प्रचार अभियान की आंधी चला देगी। यह बयान महागठबंधन की आंतरिक मजबूती को रेखांकित करता है, जहां आरजेडी, कांग्रेस, वाम दलों, वीआईपी, जेएमएम और आरएलजेएसपी जैसी पार्टियां एकजुट होकर एनडीए को कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं।

नई ऊंचाइयों पर पहुंचा उत्साह: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को मुकेश सहनी की हार्दिक बधाई

इस खास मौके पर मुकेश सहनी ने देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को दिल से बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमारी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। हम उम्मीद करते हैं कि देश में जो माहौल बन रहा है, उसमें लोगों की अंतरात्मा जागेगी और सही निर्णय लिए जाएंगे।” यह बयान न केवल राजनीतिक शिष्टाचार का प्रतीक है, बल्कि बिहार की सियासत को राष्ट्रीय पटल से जोड़ता भी है। सहनी का यह कदम गठबंधन की व्यापक सोच को दर्शाता है, जहां स्थानीय मुद्दों के साथ राष्ट्रीय एकता पर भी जोर दिया जा रहा है।

‘माई बहिन योजना’ पर उठते सवालों का सहनी ने दिया करारा जवाब

राजद की ओर से हाल ही में लॉन्च की गई ‘माई बहिन योजना’ को लेकर उठ रहे सवालों पर मुकेश सहनी ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी ऐसी योजनाओं को सही तरीके से लागू करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। सहनी ने भरोसा दिलाया कि अगर महागठबंधन सत्ता में आया, तो वीआईपी जिम्मेदारी के साथ इन योजनाओं को जमीन पर उतारेगी। उनका यह बयान विपक्षी गठबंधन की सामाजिक कल्याणकारी छवि को मजबूत करता है, खासकर महिलाओं और पिछड़े वर्गों के बीच। सहनी ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी का फोकस केवल वादों पर नहीं, बल्कि अमल पर है।

चुनावी रणनीति का मास्टरस्ट्रोक: जनकल्याण के लिए समर्पित सफर

मुकेश सहनी ने अपनी चुनावी रणनीति को साफ बयान देते हुए कहा कि सीट शेयरिंग और रणनीति फाइनल होने के बाद ही वीआईपी की यात्रा की शुरुआत होगी। उन्होंने साफ किया कि उनका उद्देश्य केवल सत्ता की कुर्सी हासिल करना नहीं, बल्कि बिहार की जनता के कल्याण के लिए समर्पित होना है। सहनी ने कहा, “सीटों की घोषणा के बाद पार्टी का पूरा जोर चुनाव प्रचार, जनता से संवाद और विकास के एजेंडे पर होगा।” यह बयान महागठबंधन को एक मजबूत वैकल्पिक ताकत के रूप में पेश करता है, जहां बेरोजगारी, अपराध और शिक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों पर फोकस रहेगा। बिहार की 243 सीटों वाली इस जंग में सहनी का यह ऐलान विपक्ष को नई ऊर्जा दे रहा है, और आने वाले दिनों में सियासी समीकरणों में बड़ा उलटफेर होने के संकेत दे रहा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *