नकली पनीर करी जब्त
त्योहारों के आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं और मिलावट का सामान बाजारों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की जुगाड़ में लग जाते हैं. लेकिन गौतम बुद्ध नगर खाद्य सुरक्षा विभाग त्योहारों के आने से पहले ही सक्रिय हो गया है और जेवर थाना पुलिस के साथ मिल कर कार्रवाई करते हुए बाजारों में भेजे जा रहे नकली पनीर की बड़ी खेप को पकड़ा है। यह नकली पनीर बुलंदशहर से दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में सप्लाई करने के लिए लाया जाया जा रहा था।
बुलंदशहर से दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने के लिए ले जाए जा रहे, 1150 किलो नकली पनीर को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की सहयोग से देर रात छोटा टोल प्लाजा जेवर पर पकड़ा है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पनीर नकली ही नहीं दूषित और बदबूदार भी था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर को जब्त कर लिया और मौके से मिले पनीर के नमूने को लैब जांच के लिए भेज दिया है, और बाकी बचे पनीर को बुलडोजर के माध्यम से गड्ढा खोदकर जमीन में गाड कर नष्ट कर दिया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार पनीर की सप्लाई करने वाले की पहचान लोकेश सिंह निवासी जहांगीरपुर जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है. वह अपनी डेयरी से दिल्ली-एनसीआर में पनीर के सप्लाई करता है, पुलिस ने नकली पनीर ले जा रहे वाहन को भी जब्त किया है। अधिकारियों का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।