• Wed. Nov 12th, 2025

PM Modi के जन्मदिन पर हार्दिक बधाइयाँ, नेताओं ने यूं बांधे तारीफों के पुल, पढ़ें केजरीवाल ने क्या कहा

अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हृदय से बधाइयाँ दीं। अपने एक्स पोस्ट के माध्यम से केजरीवाल ने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएँ। मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और निरंतर प्रगति की हार्दिक कामना करता हूँ।”

आतिशी ने भी दीं शुभकामनाएँ

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आप की वरिष्ठ नेत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना के साथ, मैं देश की समृद्धि और प्रगति हेतु आपके नेतृत्व को नमन करती हूँ।”

शिवराज सिंह चौहान का भावपूर्ण संदेश

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए एक व्यक्तिगत संस्मरण साझा किया। उन्होंने लिखा, “भारत की जन-जन के प्रिय, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ। एकता यात्रा के दौरान मेरी उनसे पहली मुलाकात आज भी मेरे मन में बसी है। उनके व्यक्तित्व की सादगी और दृढ़ता ने मुझे गहरे प्रभावित किया। मेरी कामना है कि वे दीर्घायु हों और राष्ट्र निर्माण के इस महायज्ञ में सदा तत्पर रहें।”

अमित शाह ने गिनाए पीएम के गुण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री की प्रशंसा में कसीदे पढ़े। उन्होंने लिखा, “त्याग, तप और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्रोत, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ। पाँच दशकों से अधिक समय से राष्ट्रहित में अथक परिश्रम करने वाले मोदी जी ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत मिसाल हैं। उनकी जीवन यात्रा, संघ से संगठन और फिर सरकार तक, यह सिद्ध करती है कि जब संकल्प हिमालय-सा अटल और दृष्टि सागर-सी गहन हो, तो परिवर्तन की लहरें कितनी दूर तक जा सकती हैं।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *