• Fri. Sep 19th, 2025

नोएडा: स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह की याद में 35वां विशाल दंगल

स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह की याद में 35वां विशाल दंगल 21 सितंबर को**35 वर्षों से परंपरा बन चुका है यह ऐतिहासिक आयोजन*स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाला 35वां विशाल दंगल इस बार 21 सितंबर को ग्राम सर्फाबाद, सेक्टर-73, टिवोली फार्महाउस (नियर आम्रपाली जोडियक, सेक्टर 119) में आयोजित किया जाएगा।

यह दंगल लगातार पिछले 35 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है और अब यह केवल एक खेल आयोजन न रहकर पूरे क्षेत्र की गौरवमयी परंपरा और सामूहिक पहचान बन चुका है।“गांव और क्षेत्र का गौरव है यह दंगल” – एमएलसी जितेंद्र यादवपूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने बताया कि यह दंगल सर्फाबाद और आस-पास के गांवों के लिए ऐतिहासिक आयोजन है।पिछले 35 वर्षों से लगातार हो रहा यह दंगल राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को एक मंच प्रदान करता है।उन्होंने कहा कि इसका इंतजार न केवल पहलवानों को बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता को भी हर साल बेसब्री से रहता है।देशभर के नामी पहलवान करेंगे शिरकतइस बार के दंगल में कलवा गुर्जर (भारत केसरी) पुष्पेंद्र नेवी (हरियाणा भारत केसरी) सहित देशभर के कई नामी-गिरामी पहलवान हिस्सा लेने आ रहे हैं।इसके अलावा जूनियर और सीनियर वर्ग के पहलवान भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।आयोजकों के अनुसार सभी मुकाबले मिट्टी के अखाड़े में होंगे और सभी कुश्तियां बंदी होंगी यानी तय मुकाबले होंगे।विजेताओं के लिए आकर्षक नकद पुरस्कारइस बार दंगल का प्रथम पुरस्कार ढाई लाख रुपये रखा गया है।इसके अलावा अन्य श्रेणियों में भी आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

जितेंद्र यादव ने बताया कि पहलवानों के लिए उचित व्यवस्था की गई है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि दर्शक सुरक्षित माहौल में दंगल का आनंद ले सकें।कुश्ती की परंपरा से जुड़ा सर्फाबाद गांवग्राम सर्फाबाद की पृष्ठभूमि कुश्ती से जुड़ी रही है।यही कारण है कि यहां का दंगल पहलवानों और ग्रामीणों के लिए खास महत्व रखता है।

21 सितंबर को होने वाले इस दंगल को लेकर गांव और आस-पास के क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह है। यह आयोजन न केवल खेल प्रेमियों को रोमांचित करेगा बल्कि स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह की स्मृति को जीवंत बनाए रखेगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *