ग्रेटर नोएडा। सेक्टर म्यू-2 में गंदे पानी की सप्लाई की समस्या को लेकर निवासियों में रोष है। निवासियों का कहना है कि शुरुआत में लोगों को लगा कि पाइपलाइन में कहीं लीकेज है और बारिश का पानी इसमें मिल गया है, लेकिन अब हालात चिंताजनक हो गए हैं। गंदा पानी पीने से कई लोगों के पेट खराब हो रहे हैं।
समस्या को गंभीरता से लेते हुए आरडब्ल्यूए महासचिव दीपक ठाकुर ने बताया कि मामले की जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ तक पहुंचाई गई है। उन्होंने पानी की जांच के लिए टीम भेजने का भरोसा दिलाया है। आरडब्ल्यूए महासचिव का कहना है कि सेक्टर की समस्या के दुष्परिणाम सीधे निवासियों को ही झेलने पड़ते हैं।