• Tue. Oct 14th, 2025

नोएडा में ‘मिशन शक्ति’ अभियान का आगाज, महिलाओ में जागरूकता और महिला सशक्तिकरण संदेश देने के लिए निकाली गई ‘जागरुकता रैली’

नोएडा में 'मिशन शक्ति' अभियान का आगाजनोएडा में 'मिशन शक्ति' अभियान का आगाज
मिशन शक्ति अभियान फेस-5 का आगाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में किया गया, जिसका लाइव टेलीकास्ट नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमीश्नरेट में किया गया। आज शहर में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर राजीव नरायण मिश्रा ने चार और दो पहिए वाहनों के साथ नगर में जागरूकता रैली को नोएडा के जीआईपी मॉल से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली शहर में घुमने के बाद उसका समापन नोएडा स्टेडियम में होगा।

50 स्वयंसिद्धा स्कूटी और चार पहिया वाहन पर निकाली गई इस रैली के माध्यम से महिलाओं में जागरूकता और महिला सशक्तिकरण संदेश दिया गया जा रहा है. पुलिसकर्मी महिलाओं को बता रहे है कि उनके साथ अगर किसी तरह का कोई अपराध या कोई घटना होती है, तो वह नि:संकोच होकर कैसे नोएडा पुलिस से संपर्क कर सकती हैं. वहीं, इस मौके पर 50 स्वयंसिद्धा स्कूटी में तैनात महिला पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले जगहों पर ड्यूटी देंगी और सुनिश्चित करेंगी कि वहां पर किसी तरह का कोई अपराध या कोई घटना तो नहीं हो रही है.
बाइट : राजीव नरायण मिश्रा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर का कहना है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा मिशन शक्ति फेस-5 का शुभारम्भ किया गया है। उसी के क्रम में आज जीआईपी मॉल से एक महिला शक्ति, जो हमारे महिला लेडी पुलिस ऑफिसर्स हैं। इनके द्वारा एक बाइक रैली, शहर में एक अवेयरनेस के लिए निकाली जा रही है. जो प्रारंभ होकर नोएडा स्टेडियम तक जाएगी और जो शहर के जो महत्वपूर्ण स्थान है वहाँ से उत्तरी गुजरेगी जो मुख्य उद्देश्य इसका है कि जो सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन जो मिशन शक्ति के जो मूल उद्देश्य है, उनकी पूर्ति क्रम में ये आयोजन किया जा रहा है।

उनका कहना है कि हर थाने में महिला सुरक्षा केंद्र विकसित किया गया है, महिलाओं को साथ हो रहे अपराध को लेकर नोएडा पुलिस बेहद सतर्क है. हर थाने में डेडीकेटेड महिला हेल्पडेस्क भी बनाई गई है, किसी भी महिला के साथ किसी तरह की कोई दुर्घटना होती है तो वह नोएडा पुलिस से संपर्क कर सकती है.

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *