सनवर्ल्ड वनालिक सोसायटी के फ्लैट में लगी आगNoida News: 23 सितंबर 2025: सेक्टर 107 की सन वर्ल्ड सोसाइटी में मंगलवार को एक फ्लैट में अचानक भीषण आग भड़क उठी। सूचना पर तुरंत पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस हादसे में किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, आग की शुरुआती स्थिति गंभीर थी, लेकिन त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी को संभावित वजह माना जा रहा है। स्थानीय निवासियों और सोसाइटी वासियों ने भी दमकल कर्मियों का सहयोग किया। पुलिस और फायर विभाग मामले की गहन जांच में जुटे हैं।