नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर में आगामी वीवीआईपी दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सोमवार को एयरपोर्ट परिसर में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारियों ने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए, वहीं फायर सेफ्टी, मेडिकल इमरजेंसी और कम्युनिकेशन सिस्टम की भी बारीकी से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वीवीआईपी दौरे के दौरान किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं होगी और हर स्तर पर समन्वय बनाए रखा जाएगा।
जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के प्रमुख एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए एक अहम एविएशन हब साबित होगा। ऐसे में वीवीआईपी दौरे से पहले तैयारियों को परखना प्रशासन की प्राथमिकता है।