गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट और 130 मीटर सड़क के बीच कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए इस फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित है। नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद ट्रैफिक बढ़ने की संभावना को देखते हुए भी यह फ्लाईओवर यहां बनाया जाना है। इससे ग्रेनो वेस्ट से सीधे लालकुआं तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा। अगस्त के दूसरे सप्ताह में चार लेन की डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट की तलाश ग्रेनो प्राधिकरण ने शुरू भी कर दी थी। अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी कारणों की वजह से इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। इसके पीछे फ़्लाईओवर की चौड़ाई बढ़ाए जाने के विकल्प के आकलन की बात कही गई।
अब फिर से शुरू हुई कंसल्टेंट के चयन की प्रक्रिया में इसकी चौड़ाई 16 मीटर ही रखी जानी है। इससे यह चार लेन का फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाएगा। डीपीआर बनाने और ट्रैफिक प्लान तैयार करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में एक अनुभवी कंपनी को काम भी दिया जाना है। फ्लाईओवर ग्रेनो वेस्ट के इटैडा से शुरू होकर शाहबेरी से गुजरते हुए गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास ट्रैफिक को लिंक करेगा।