इस दौरान चिकित्सीय और फायर सर्विस वाहनों को आने की छूट रहेगी। यातायात संबंधी मदद के लिए 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। मार्ग पर खड़े वाहनों के मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। मार्गों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे। नोएडा स्टेडियम यातायात रहेगा बंद
सेक्टर 12-22-56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। सेक्टर 10-21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12-22-56 तिराहा तक, सेक्टर 8-10-11-12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक और सेक्टर 31-25 चौक से सेक्टर 21-25 मोदी मॉल चौक होते हुए स्टेडियम चौक, सेक्टर 8-10-11-12 चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर-12-22 चौक होकर एडॉब व रिलायंस चौक तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
सेक्टर-24 के कोस्ट गार्ड तिराहे से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12-22 चौक तक और सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास के आरंभ से सेक्टर-12-22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। सेक्टर-20-21-25-26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21-25 मोदी मॉल चौक से अडॉब चौक तक, सेक्टर-22-23-24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से अडॉब या रिलायंस चौक, सेक्टर-21-25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेंगे सेक्टर-62 के रामलीला ग्राउंड जरूरत पड़ने पर सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। ये वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी तरह वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। ऐसे में वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर सीडेक सी-32 कंपनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे जबकि पीएमओ की ओर से सीडेक सी 32 कंपनी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा। ये वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इन रास्तों से निकलें
रजनीगंधा चौक की ओर से सेक्टर-12-22-56 तिराहे की ओर होकर जाने वाले वाहन सेक्टर-10-21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर-31-25 चौक, एनटीपीसी, गिझोड़ होते हुए आगे निकल सकेंगे। सेक्टर-12-22-56 तिराहे से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 57 चौराहा, गिझोड़ चौक से सेक्टर- 31-25 चौक होकर निकल सकेंगे। सेक्टर-12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-12-22-56 तिराहे से मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर-8-10-11-12 चौक से हरौला, झुंडपुरा चौक होकर आगे जा सकेंगे। डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, अडॉब, रिलायंस चौक की ओर जाने वाले वाहन जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर-31-25 चौक, एनटीपीसी, गिझोड़ चौक होकर आगे निकल सकेंगे।सेक्टर-54 चौकी तिराहा से अडॉब, रिलायंस चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझोड़ चौक से सेक्टर-31-25 चौक, निठारी होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

