ड्राइविंग माय ड्रीम
गौतम बुद्ध नगर में आज मिशन शक्ति 5.0 के तहत “ड्राइविंग माय ड्रीम” कार्यक्रम ने बेटियों और महिलाओं के सपनों को नई उड़ान दी। महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर की अगुवाई में आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम ने निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण और लाइसेंस प्राप्त करने की राह दिखाकर नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक सुनहरा कदम उठाया।
सपनों को साकार करने की राह
परिवहन विभाग, गौतम बुद्ध नगर ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दादरी और निठारी की बालिकाओं व महिलाओं को ड्राइविंग की बारीकियां सिखाने के साथ-साथ लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया से रूबरू कराया। परिवहन विभाग के R.I. विनय सिंह और उनकी टीम ने न केवल यातायात नियमों की जानकारी दी, बल्कि सुरक्षित ड्राइविंग और लाइसेंस प्रक्रिया के हर पहलू को सरलता से समझाया।
दिग्गजों की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में परिवहन विभाग की पूरी टीम के साथ-साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल शिवांशु शर्मा, यज्ञदेव जी और सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। महिला कल्याण विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी रिंकी जी, हब टीम की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी जी और जेंडर स्पेशलिस्ट सुनीता जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को और प्रेरणादायी बनाया।
आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम
यह पहल न केवल महिलाओं को ड्राइविंग के जरिए आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और सामाजिक सशक्तिकरण को मजबूत करने का भी एक प्रेरणादायी प्रयास है। “ड्राइविंग माय ड्रीम” ने बेटियों को नई राह दिखाई, जिससे वे अपने सपनों को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकें।