• Mon. Oct 13th, 2025

Farhan Akhtar और मां हनी ईरानी के साथ 12 लाख की ठगी, ड्राइवर ने पेट्रोल के नाम पर उड़ाए पैसे जानें पूरी कहानी

Farhan AkhtarFarhan Akhtar
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और उनकी मां हनी ईरानी धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं। उनके ही घर में काम करने वाले ड्राइवर ने चालाकी से फरहान के कार्ड का इस्तेमाल करते हुए लाखों रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हनी ईरानी की मैनेजर दीया भाटिया ने बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ड्राइवर ने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी के साथ मिलकर करीब 12 लाख रुपये की हेराफेरी की है।

पुलिस जांच में सामने आया कि ड्राइवर फरहान अख्तर के नाम से जारी कार्ड का उपयोग कर रहा था। वह हनी ईरानी की गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने के बहाने पेट्रोल पंप जाता, कार्ड स्वाइप करता लेकिन वास्तव में ईंधन भरवाता ही नहीं था। इसके बदले वह पंप कर्मचारी के साथ मिलकर नकद रकम बांट लेता था।

अधिकारियों के अनुसार, जिस कार की क्षमता 35 लीटर थी, उस पर 62 लीटर तक के बिल बनाए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर और बांद्रा झील के पास स्थित पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पूछताछ में ड्राइवर ने कबूल किया कि उसे यह कार्ड 2022 में फरहान के पूर्व ड्राइवर से मिला था। वह रोजाना पेट्रोल पंप जाकर बिना ईंधन भरे ही 1000 से 1500 रुपये तक नकद ले लेता था और उस रकम का कुछ हिस्सा पेट्रोल पंप कर्मचारी को कमीशन के रूप में देता था।

गौरतलब है कि हनी ईरानी फरहान अख्तर की मां और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर की पहली पत्नी हैं। दोनों का तलाक 1985 में हुआ था, जिसके बाद जावेद अख्तर ने अभिनेत्री शबाना आजमी से शादी की थी। इसके बावजूद फरहान और शबाना के बीच घनिष्ठ रिश्ता बना हुआ है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ चर्चा में है। 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर और टीज़र पहले ही रिलीज हो चुका है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *