कार्यक्रम में थाना बिसरख की मिशन शक्ति प्रभारी तरुणा सिंह ने बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए तथा विपरीत परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के उपाय बताए। साथ ही, महिला कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन 181, एवं वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर थाना बिसरख से एसआई अजमुद्दीन, कांस्टेबल सुनील व अंजू, वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक रिंकी रानी, स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य तथा अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि बच्चों, विशेषकर बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा जागरूकता और आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त किया जा सके।