• Wed. Nov 19th, 2025

आप ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए घोषित किया उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने 24 अक्तूबर को पंजाब में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। आधिकारिक रूप से पार्टी ने उनके नाम की घोषणा कर दी है। पंजाब से राज्यसभा की एक सीट के लिए 24 अक्तूबर को उपचुनाव होना है। आप के संजीव अरोड़ा के इस्तीफे से यह सीट रिक्त हुई थी।

आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में सर्वसम्मति से राजिंदर गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है। राजेंद्र गुप्ता प्रसिद्ध उद्योगपति और ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन रह चुके हैं। राजेंद्र गुप्ता ने एक दिन पहले ही पंजाब योजना बोर्ड के वाइस चेयरमैन और श्री काली माता मंदिर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन के ओहदों से इस्तीफा दिया था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

राज्यसभा के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के पास पर्याप्त बहुमत है, जिससे गुप्ता की जीत तय मानी जा रही है। दिल्ली विधानसभा में आप के बहुमत को देखते हुए यह एक औपचारिक प्रक्रिया मानी जा रही है, लेकिन पार्टी इसे एक विचारधारा और मूल्यों के प्रतिनिधित्व के तौर पर देख रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजिंदर गुप्ता को बधाई दी है और विश्वास जताया है कि वे संसद में आम आदमी की आवाज को मजबूती से उठाएंगे। राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया आगामी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *