परीक्षार्थी के स्थान पर बैंक क्लर्क की परीक्षा दे रहे आईआईएम इंदौर के एमबीए डिग्रीधारी सॉल्वर को कोतवाली फेज थ्री पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से पटना निवासी विश्व भास्कर (35) शनिवार को सेक्टर-64 स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था। आरोपी गुरुग्राम की बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी करता है। आरोपी के पास से मोबाइल, नकदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह 2018 से इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहा था।
नोएडा सेंट्रल की एडीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर-64 स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर शनिवार को बैंक क्लर्क की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान परीक्षार्थी के स्थान पर सॉल्वर के बैठे होने की सूचना मिली। पुलिस की टीम ने परीक्षा केंद्र से आरोपी विश्व भास्कर को गिरफ्तार कर लिया। वह मोहित कुमार मीना के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि परीक्षा पास कराने के लिए उसने 50 हजार रुपये लिए थे। जिसमें से 25 हजार रुपये परीक्षा में बैठने से पहले लिए गए थे। शेष रकम परीक्षा के बाद उसे दी जानी थी। आरोपी ने अपने कुछ साथियों के नाम भी बताए जो इसी तरह परीक्षा पास कराते हैं। पुलिस उन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
आरोपी के पास से विश्व भास्कर नाम से दो आधार कार्ड, पांच हजार रुपये, मोबाइल, लैपटॉप, इंस्टीटयूट आफ बैकिंग पर्सनल सिलेक्शन से मूल अभ्यर्थी को जारी दस्तावेज, मोहित कुमार मीना के आधार कार्ड की प्रमाणित छायाप्रति, मोहित का एडमिट कार्ड और इंस्टीटयूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सिलेक्शन का आवेदन फार्म बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि मूल अभ्यर्थी के अभिभावकों से आरोपी की मुलाकात पटना में किसी अन्य जानकार के माध्यम से हुई थी। कोतवाली फेज थ्री में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी से छह घंटे से अधिक पूछताछ की गई।
फ्लाइट से आता है और फाइव स्टार होटल में रुकता था : पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी लग्जरी जीवन जीता था। परीक्षा देने के लिए वह तय रकम के अलावा अन्य सुविधाएं भी लेता था। वह हवाई जहाज से गंतव्य तक पहुंचता और वहां पांच सितारा होटल में रुकता था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि आईआईएम इंदौर से एमबीए पास करने के बाद जल्द अमीर बनने के चक्कर में यह काम करने लगा। वह पढ़ाई में अच्छा था। गुरुग्राम की कंपनी में नौकरी के बावजूद अतिरिक्त कमाई के चक्कर में इस तरह का काम करने लगा। पुलिस के मुताबिक उसने यूपीएससी की परीक्षा भी दी थी।