नोएडा। रविवार सुबह करीब छह बजे यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर पुलिस ने रेसिंग के लिए पहुंचे 31 बाइकर्स को रोककर वापस लौटा दिया। दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों से आए इन बाइकर्स ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रेसिंग की इजाजत नहीं दी।
महंगी सुपरबाइक और तेज रफ्तार से हादसे का खतरा बढ़ने की शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। कई बाइकर्स के वाहन कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस न मिलने पर चालान भी किए गए। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि एक्सप्रेसवे को रेस ट्रैक न समझें, क्योंकि तेज रफ्तार न केवल बाइकर्स बल्कि अन्य यात्रियों की जान के लिए भी खतरा है।