• Sun. Jan 25th, 2026

दिल्ली: अवैध रूप से रह रहे 14 विदेशी नागरिक पकड़े

जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल नौ, मोहन गार्डन थाने ने दो, वाहन चोरी निरोधक शाखा, द्वारका सेक्टर 23 और डाबरी थाना पुलिस ने एक एक विदेशी नागरिकों को पकड़ा।

द्वारका जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की धर पकड़ जारी है। सितंबर माह में पुलिस ने अलग अलग इलाके से 14 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। इनमें 11 नाइजीरिया, दो आइवरी कोस्ट और एक बांग्लादेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत केंद्र में भेज दिया है और इनकी निर्वासन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल नौ, मोहन गार्डन थाने ने दो, वाहन चोरी निरोधक शाखा, द्वारका सेक्टर 23 और डाबरी थाना पुलिस ने एक एक विदेशी नागरिकों को पकड़ा। इनकी पहचान नाइजीरिया निवासी एलोचुकु सिलास ओबिजियोफोर, नदुका ओकवोन्को विटालिस, डेविड विलियम्स, ओनीका माइकल, स्टेनली इकेचुकु, जॉनसन डेविड अमेह, सनडे चुकुवुनोन्सो अगबाता, उडेगु हेनरी यू,  पीटर ओनीबुची इलेगबुनानमु, अलेक्जेंडर चुकवेजेक्वू अनीदेबे और हमजा के रूप में हुई है।

वहीं आइवरी कोस्ट निवासी नागरिकों की पहचान कौआसी एमिल याओ और एन जीबीओ लाडज्रो केविन, जबकि बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान अबुल हसनत भुइयां तुहिन के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए सभी नागरिकों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय में पेश किया। जहां से सभी को निर्वासित करने प्रक्रिया की गई।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )