बैठक में कहा गया कि दिवाली, छठ पूजा और गुरुनानक जयंती जैसे पर्वों पर लाखों लोग श्रद्धा और आस्था के साथ भाग लेते हैं, इसलिए दिल्ली में स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। महापौर ने कहा कि दिवाली दीपों का पर्व है, ऐसे में पूरे शहर को रोशनी से जगमग करना निगम की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि एमसीडी ने सभी पार्षदों को 50-50 स्ट्रीट लाइटें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है ताकि प्रत्येक वार्ड में डार्क स्पॉट खत्म किए जा सकें।
जिन इलाकों में अंधेरा रहता है, वहां स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं और मंदिरों के आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। नेता सदन प्रवेश वाही ने आयुक्त से यह सुनिश्चित करने को कहा कि दिवाली से पहले सभी खराब लाइटों की मरम्मत पूरी कर ली जाए और नई लाइटें लगाने का कार्य तेज किया जाए।
छठ पूजा के मद्देनजर सदन ने सभी छठ घाटों की विशेष सफाई, सुरक्षा और नावों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गुरुनानक जयंती के अवसर पर जिन मार्गों से गुरु नानक देव की झांकी निकलेगी, वहां सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही गई।
सदन ने निर्णय लिया कि निगम के सभी विभाग मिलकर त्योहारों के दौरान राजधानी को स्वच्छ, रोशन और सुरक्षित बनाने के लिए संयुक्त अभियान चलाएंगे।