उत्तर रेलवे ने आगामी दिवाली और छठ के त्योहारों के कारण भारी भीड़ को देखते हुए 15 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक पांच स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोक दी है। जिन स्टेशनों पर यह नियम लागू होगा, उनमें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद शामिल हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, अशिक्षित, महिला यात्रियों के साथ आने वाले लोग प्लेटफार्म टिकट के लिए पूछताछ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।