दिल्ली सरकार ने डीयू से संबद्ध 12 कॉलेजों को 108 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी की है। अब तक सरकार कुल 325 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी कर चुकी है, जिससे कॉलेजों के विकास और स्टाफ के वेतन में राहत मिलेगी।
दिल्ली सरकार ने डीयू से संबद्ध 12 कॉलेजों को 108 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी की है। अब तक सरकार कुल 325 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी कर चुकी है, जिससे कॉलेजों के विकास और स्टाफ के वेतन में राहत मिलेगी।दिल्ली सरकार ने डीयू के 12 वित्तपोषित कॉलेजों को वित्तीय सहयोग देने के लिए वर्ष 2025-26 की तीसरी किस्त के रूप में 108 करोड़ रुपये की राशि जारी करने के आदेश दिए हैं। अब तक तीन किस्तों में कॉलेजों को 325 करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी गई है।
मुख्यमंत्री ने दिया दिवाली का उपहार
सूद ने कहा कि अगर शिक्षण संस्थान वित्तीय रूप से समृद्ध नहीं होंगे तो उनमें अच्छे और काबिल छात्र नहीं बन पाएंगे। इन 12 कॉलेज के लिए अनुदान राशि जारी कर मुख्यमंत्री ने दिवाली का उपहार दिया है। पिछली सरकारों की काम न करने की नीयत के कारण दिल्ली के शिक्षण संस्थान उपेक्षा का शिकार रहे। वह काम न करने के बहाने तलाशते थे और राजनीतिक माइलेज के लिए ही सब काम करते थे।
सुविधाओं के लिए भी 24 करोड़ जारी
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन कॉलेजों के ढांचागत विकास अन्य सुविधाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया था जिससे इनकी स्थिति बदतर होती गई। इन सभी 12 कॉलेजों में बिल्डिंग के रखरखाव बिजली-पानी की सुविधा और अन्य सुविधाओं के लिए भी दिल्ली सरकार ने लगभग 24 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।
अनुदान राशि पाने वाले कॉलेज
अनुदान राशि पाने वालों में आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, बीआर आंबेडकर कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज, दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, केशव महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ऑफ एजुकेशन, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस शामिल हैं।