डेढ़ लाख का पानी खरीद चुके हैं लोग
लोगों ने बताया कि एओए अपने फंड से पानी के टैंकर मंगवा रही है। दस दिन के अंदर 100 से अधिक टैंकर आ चुके हैं। जिस पर डेढ़ लाख से अधिक का खर्चा आ चुका है। मंगलवार और बुधवार को भी दिवाली पर पानी की किल्लत रही। परेशान होकर निवासियों ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोला है। मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर प्राधिकरण से पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की है। साथ ही बुधवार को भी निवासियों ने एक्स पर फिर से पोस्ट की है। प्राधिकरण की तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं देने वाली पोस्ट पर भी निवासियों ने पानी की समस्या को उठाया है