नोएडा। साइबर जालसाजों ने सेक्टर-59 स्थित मोबाइल और लैपटॉप सर्विस प्रदाता कंपनी को गलत ई मेल आईडी से मेल भेजकर 78 लाख रुपये की ठगी कर ली। बैंक अकाउंट में पेमेंट करने के दौरान यह ठगी की वारदात हुई। जब रकम चीन की कंपनी के पास नहीं पहुंची तब ठगी का पता चला। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बदरपुर, दिल्ली निवासी धीरज जोशी ने पुलिस से शिकायत की है कि वह सेक्टर-59 स्थित मोबाइल और लैपटॉप सर्विस करने वाली कंपनी में फाइनेंस मैनेजर पद पर काम करते हैं। उनकी कंपनी मोबाइल बनाने वाली रियलमी कंपनी की रजिस्टर्ड पार्टनर है। रियलमी से मोबाइल, लैपटॉप के पार्ट्स खरीदती है। इसके लिए कंपनी चीन की कंपनी को भुगतान करती है। 19 सितंबर को नोएडा की कंपनी के ई मेल आईडी पर एक ईमेल आया। इसमें जिसमें पेमेंट संबंधी बैंक खाता बदलने की जानकारी दी गई थी। साथ ही रियलमी मोबाइल कंपनी के नए खाते का विवरण भेजा गया। इस ई मेल के आधार पर फाइनेंस मैनेजर ने 78 लाख 9 हजार 103 रुपये पमेंट कर दिया। बाद में जब रियलमी कंपनी को भुगतान की जानकारी दी गई तो पता चला कि भुगतान नहीं हुआ। इसके बाद जब आंतरिक जांच की गई तब पता चला कि ई मेल कंपनी की तरफ से नहीं भेजी गई थी। साइबर जालसाजों ने ईमेल आईडी में एक अंक बदलकर खाते की जानकारी भेजी थी। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की तकनीकी टीम मामले की जांच में लगी हुई है।