बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल्स भले ही अलग-अलग परिणाम दिखा रहे हों, लेकिन महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया है। उनका कहना है कि बिहार की जनता ने इस बार बदलाव के लिए वोट दिया है और महागठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बिहार की जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है। आप मेरी बात लिख लीजिए — 14 नवंबर को मैं मुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं।” उन्होंने बताया कि इस बार जनता का जोश 1995 के चुनावों से भी अधिक है। मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मौजूदा सरकार के खिलाफ मतदान कर दिया है, जिससे यह साफ है कि बिहार अब परिवर्तन की राह पर है।
महागठबंधन नेता ने सभी सहयोगी दलों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया जिन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी की। उन्होंने कहा कि लोगों ने बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान किया है, और आगामी नतीजे बिहार की नई दिशा तय करेंगे।
एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी बोले, “हमने पहले ही कहा था — 14 तारीख को परिणाम आएंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा। भाजपा और एनडीए की हालत खराब है, वे घबराए और बेचैन हैं। कल मतदान के दौरान जब लोग कतारों में वोट डाल रहे थे, तभी एग्जिट पोल जारी कर दिया गया। ऐसे सर्वे केवल अधिकारियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए लाए जाते हैं। हम न तो इनसे खुशफहमी में हैं और न ही भ्रम में।”
उन्होंने आगे बताया, “अगर 2020 के चुनावों से तुलना करें, तो इस बार लगभग 72 लाख अधिक लोगों ने मतदान किया है। हर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग बढ़ी है — यह बदलाव की निशानी है। जनता ने फैसला कर लिया है, अब सरकार बदलने वाली है।”