• Mon. Dec 1st, 2025

दिल्ली: दिल्ली पुलिस का निजी अस्पतालों को नोटिस

पुलिस ने प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस जारी कर विदेश से पढ़कर आए डॉक्टरों की विस्तृत जानकारी मांगी है। खासतौर पर उन डॉक्टरों पर नजर हैं जिन्होंने बांग्लादेश, यूएई, पाकिस्तान और चीन से एमबीबीएस की डिग्री ली है।

लालकिला के पास बम धमाके में डॉक्टरों का नेटवर्क सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल को लेकर खास सतर्कता बरत रही है। पुलिस ने प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस जारी कर विदेश से पढ़कर आए डॉक्टरों की विस्तृत जानकारी मांगी है। खासतौर पर उन डॉक्टरों पर नजर हैं जिन्होंने बांग्लादेश, यूएई, पाकिस्तान और चीन से एमबीबीएस की डिग्री ली है। हालांकि पाकिस्तान की डिग्री भारत में मान्य नहीं है। पहले जरूर कुछ लोग पाकिस्तान में सस्ती फीस की वजह से एमबीबीएस करने के लिए जाते थे।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सभी निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे उन डॉक्टर्स की डिटेल अस्पताल प्रशासन से मांगी है, जिन्होंने पड़ोसी देशों से एमबीबीएस की डिग्री ली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अभी तक अल-फलाह यूनिवर्सिटी के 30 डॉक्टरों के बयान दर्ज किए हैं। सभी से आतंकी उमर के बारे में सवाल जवाब किए गए हैं। पूछताछ में साथी डॉक्टरों ने बताया कि उमर का व्यवहार सख्त था।

उमर चुनिंदा लोगों को ही अपने कमरे में आने देता था। उमर का एक फोन जम्मू कश्मीर पुलिस के कब्जे में है। उस फोन में जांच एजेंसी को 4 वीडियो मिले थे जिनमें से एक वीडियो आतंकी उमर जिहाद और फिदायीन हमले को जायज ठहरा रहा था। बाकी के 3 वीडियो भी उसी तरह उमर ने बनाए हैं। उमर के फोन के जरिये जांच एजेंसी उमर के मददगारों की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास ब्लास्ट हुए था, जिसमें जान-माल का काफी नुकसान हुआ था। यानि उमर ने आत्मघाती हमलावर बनकर धमाका किया था।

डॉ. शाहीन के फ्लैट से मिले 18.5 लाख
अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉ. शाहीन के फ्लैट नंबर 32 के लॉकर की जांच में एजेंसियों को कई सारे पैकेट दिखे जिसमें खाकी रंग की टेप भी लगी थी। शाहीन से उनके बारे में पूछा तो बोली कि इन पैकेट में सामान है। पैकेट खोलकर चेक किया तो उसमें 500 के नोट भरे थे। सभी पैकेट खोलकर चेक किए तो इनमें 18.50 लाख रुपये नकद, सोने के दो बिस्किट, गहने मिले। सोने के बिस्किट व जूलरी का कुल वजन 300 ग्राम पाया गया। इसके साथ ही सऊदी अरब की करेंसी भी लॉकर से टीम को मिली।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *