नोएडा एयरपोर्ट भर्ती में अस्थायी नौकरी और लिखित ड्राफ्ट न मिलने से दो सौ से ज्यादा युवाओं ने हंगामा किया। साक्षात्कार का बहिष्कार कर नियाल के माध्यम से औपचारिक ऑफर लेटर की मांग उठाई।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भर्ती की मांग को लेकर पहुंचे करीब दो सौ युवाओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। आरोप है कि एजेंसी के माध्यम से दी जा रही नौकरी पूरी तरह अस्थायी है और उसके लिए कोई आधिकारिक ड्राफ्ट तक तैयार नहीं है। युवाओं का कहना है कि उन्हें न तो लिखित आश्वासन दिया गया और न ही चयन प्रक्रिया को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी साझा की गई।अस्थायी नौकरी को लेकर नाराज युवाओं ने साक्षात्कार का बहिष्कार कर दिया और नियाल के माध्यम से औपचारिक ऑफर लेटर जारी करने की मांग पर अड़े रहे। वे करीब चार घंटे तक साक्षात्कार स्थल पर ही बैठे रहे और जवाब मिलने तक जाने से इनकार कर दिया।मामला बढ़ते देख युवाओं ने जेवर विधायक से भी शिकायत की। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल से बात की और नियाल तथा प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा कर समाधान निकालने का भरोसा दिया। युवाओं का कहना है कि वे तय प्रक्रिया और लिखित दस्तावेजों के बिना अस्थायी नियुक्ति स्वीकार नहीं करेंगे।