इंडियन रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर से बनने वाले तत्काल टिकट (Window Tatkal Ticket) के नियमों में भी बदलाव कर दिया है. भारतीय रेलवे अब टिकट काउंटरों पर भी ओटीपी आधारित तत्काल टिकट (OTP Based Tatkal TIcket) देने की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है
अगले कुछ दिनों में देशभर में चलने वाली सभी ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू होगी. अब बुकिंग के दौरान यात्री के पास ओटीपी आएगा, जिसके बाद टिकट की बुकिंग होगी.
17 नवंबर 2025 से रेलवे ने काउंटर से तत्काल टिकट बुकिंग पर ओटीपी व्यवस्था का ट्रायल शुरू किया था, ये नियम अब तक 52 ट्रेनों में लागू हो चुका है. अब इसे पूरी तरह लागू करने की तैयारी है. अब कोई भी यात्री काउंटर से तत्काल टिकट बुक करेगा, तो फॉर्म में दिए गए उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. सही ओटीपी दर्ज करने के बाद ही टिकट कंफर्म होगा.