गाजियाबाद में ट्रैफिक की समस्या दूर करने के लिए बड़े स्तर पर काम शुरू होने जा रहा है। जीडीए ने शहर को जाम-मुक्त बनाने के लिए तीन नए फ्लाईओवर और सात प्रमुख चौराहों के पुनर्विकास की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही शहर का समग्र मोबिलिटी प्लान भी अगले पांच महीनों में तैयार हो जाएगा।
शहर में नए तीन फ्लाईओवर हापुड़ चुंगी, राजनगर एक्सटेंशन और चौधरी मोड पर बनाए जाएंगे। जीडीए वीसी नन्द किशोल कलाल ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए जीडीए ने योजना तैयार की है। हापुड़ चुंगी पर फ्लाईओवर संजय नगर सेक्टर 23 के एएलटीटीसी सेंटर से हापुड़ चुंगी होते हुए कविनगर थाने तक बनाया जाएगा।
इस पर करीब 350 करोड़ रुपये क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से खर्च होंगे। जल्द ही सेतु निगम से एमओयू साइन होगा। राजनगर एक्सटेंशन को जाम मुक्त बनाने के लिए जीडी गोयनका स्कूल से मेरठ रोड तक फ्लाईओवर बनाने की योजना है।तीसरा फ्लाईओवर चौधरी मोड पर बनाने की योजना है, जोभाटिया मोड से घंटाघर की तरफ बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अभी तैयार होना है। उन्होंने बताया कि सीआरआरआइ की मदद से सात प्रमुख चौराहों का पुनर्विकास किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा।इनमें हापुड़ तिराहा (ठाकुरद्वारा), हापुड़ चुंगी, प्रताप विहार डीपीएस चौक, अजनारा इंटिग्रिटी (राजनगर एक्सटेंशन), आशियाना चौक, मधुबन बापूधाम रोटरी और बुनकर मार्ट चौक।