समाजवादी पार्टी ने सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर के बारात घर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनको नमन किया। इसके बाद सपा नोएडा महानगर ने एसआईआर को लेकर बैठक शुरू की। जहां प्रदेश सचिव रमेश प्रजापति ने मौजूद बीएलए से उनकी रिपोर्ट ली, साथ ही उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने सभी नेता और कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथों पर पूरी मेहनत के साथ एसआईआर प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रेरित किया और कोई भी समस्या होने पर तुरंत अवगत कराने के लिए कहा।
बैठक का संचालन महानगर महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया। वीर सिंह यादव ,सुनील चौधरी ,रेशपाल अवाना महेंद्र यादव ,राकेश यादव, प्रधान भरत यादव, बबलू चौहान, मोहम्मद नौशाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।