• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम: अस्पताल में नेटवर्क नहीं आने से लोग परेशान

ByAnkshree

Dec 7, 2025
नागरिक अस्पताल में नेटवर्क की समस्या होने के कारण मरीजों और डॉक्टरों को परेशानी हो रही है। अस्पताल परिसर में मोबाइल सिग्नल न मिलने के कारण लोगों को कॉल करने के लिए बाहर जाना पड़ता है, जिससे खासतौर पर आपातकालीन स्थितियों में समस्या और बढ़ जाती है। कई बार ऐसा होता है कि इमरजेंसी में तुरंत संपर्क करना जरूरी होता है, लेकिन नेटवर्क न होने के कारण फोन लग नहीं पाता। अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओपीडी और इमरजेंसी क्षेत्र में यह समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती है। मरीज संजीव का कहना है कि अस्पताल की ओपीडी में प्रवेश करते ही मोबाइल नेटवर्क लगभग गायब हो जाता है। इस दौरान न काॅल लगती है न ही इंटरनेट ठीक तरीके से काम करता है।

गुरुग्राम की सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने कहा कि अस्पताल में बेहतर नेटवर्क व्यवस्था में सुधार के लिए पत्र लिखा गया है। बीते दिनों पहले स्वास्थ्य निदेशक के साथ हुई मीटिंग में भी इस मुद्दे को उठाया गया था, जिससे अस्पताल में नेटवर्क व्यवस्था को जल्द अपग्रेड किया जाएगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )