• Thu. Jan 29th, 2026

उतराखंड: विभिन्न विमानन कंपनियों की 11 उड़ानें पहुंचीं, सात हुईं रद्द

ByAnkshree

Dec 8, 2025
दून एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों से कुल 2777 हवाई यात्रियों ने आवाजाही की। एयरपोर्ट पर पहुंचीं कुल 11 उड़ानों में से इंडिगो की छह, एअर इंडिया की चार और एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान से कुल 1338 यात्री विभिन्न शहरों से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे।

दून एयरपोर्ट पर रविवार को विभिन्न विमानन कंपनियों की कुल 11 उड़ानें एयरपोर्ट पहुंचीं। इंडिगो की कुल 13 उड़ानों में से छह उड़ानें ही एयरपोर्ट पहुंचीं। जबकि इंडिगो की सात उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

रविवार को दून एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों से कुल 2777 हवाई यात्रियों ने आवाजाही की। एयरपोर्ट पर पहुंचीं कुल 11 उड़ानों में से इंडिगो की छह, एअर इंडिया की चार और एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान से कुल 1338 यात्री विभिन्न शहरों से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं इन 11 उड़ानों से कुल 1439 पैसेंजर विभिन्न शहरों को रवाना हुए।

घर आने के लिए ट्रेन के टिकट लेने पर कर रहे विचार

अठूरवाला निवासी गजेंद्र रावत ने बताया कि उनका बेटा हैदराबाद के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। छुट्टियों के कारण उन्होंने पहले ही 16 दिसंबर के लिए हैदराबाद से इंडिगो से वापसी की टिकट ली है लेकिन जिस तरह इंडिगो की फ्लाइटें प्रभावित हो रही हैं उससे उन्हें बेटे के लिए ट्रेन के टिकट लेने के बारे में सोचना पड़ रहा है। उनके बेटे के साथ छह अन्य छात्रों ने भी इसी उड़ान से वापसी का टिकट लिया है। 

नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए आते हैं सैकड़ों पर्यटक

प्रदेश में दिसंबर के आखिर सप्ताह में सैकड़ों पर्यटक नए वर्ष का जश्न मनाने, मसूरी, टिहरी और अन्य शहरों के लिए फ्लाइटों से आते हैं। इसमें कई मशहूर खिलाड़ी, फिल्म स्टार, बिजनेसमैन आदि होते हैं लेकिन उड़ानों के प्रभावित होने के कारण आने वाली पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ सकता है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )