• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: यमुना सिटी में 597 करोड़ रुपये का आएगा निवेश

ByAnkshree

Dec 9, 2025
यमुना सिटी में 597 करोड़ रुपये का निवेश होगा। सोमवार को सीईओ राकेश कुमार सिंह ने दो कंपनियाें को इसके लिए जमीन का आवंटन पत्र जारी किया। यह जमीन सेक्टर-10 में आवंटित की गई हैं। यहां कंपनियां वायर और पॉलीमर कंपाउंड के अलावा ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए कनेक्शन सिस्टम बनाएंगीं।
यमुना प्राधिकरण के मुताबिक फॉर्च्यून 500 में शामिल मिंडा कारपोरेशन को सेक्टर-10 में 23 एकड़ का भूखंड आवंटित किया गया है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा ने अपनी योजना प्राधिकरण से साझा करते हुए बताया कि यहां तैयार होने वाले प्लांट में करीब 48,00,000 यूनिट वायरिंग हार्नेस और इससे जुड़े कनेक्शन सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा। कंपनी यहां 522.28 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यीडा के अधिकारियों का कहना है कि फार्च्यून 500 हंड्रेड कंपनी होने के कारण उत्तर प्रदेश शासन की इंवेस्टमेंट प्रमोशन पालिसी में सब्सिडी भी निवेशक को मिली है। इसकी वजह इस प्लांट के बनने से क्षेत्र में कई प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है।
वहीं सेक्टर-10 में ही पॉलीनोमस इंडस्ट्रीज़ को एडवांस्ड पॉलीमर कंपाउंड बनाने के लिए 10000 वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया गया है। कंपनी यहां 75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे 500 से 600 रोजगार विकसित होंगे। कंपनी के बनाए पॉलीमर कंपाउंड का उपयोग कई तरह के उत्पाद बनाने में होता है। इसमें फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कार, स्कूटर-बाइक, एलईडी लाइट, एमसीबी इलेक्ट्रिकल सिस्टम, इलेक्ट्रिक आयरन, कंप्यूटर-लैपटॉप आदि शामिल हैं। कई बड़ी कंपनियां इन पॉलीमर कंपाउंड को खरीदती हैं। इस दौरान एसीईओ नागेंद्र प्रताप सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया मौजूद रहे

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )