• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम: 37 साइबर ठगों के नेटवर्क का भंडाफोड़

ByAnkshree

Dec 10, 2025
गुरुग्राम जिले की साइबर पुलिस ने देशभर में 99,85,76,649 रुपये की ठगी करने वाले संगठित साइबर ठगी गिरोह के 37 ठगों के गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों से बरामद किए गए 45 मोबाइल और 13 सिम का इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर से डाटा जांच कराने पर विभिन्न राज्यों में 10753 शिकायतें और 293 प्राथमिकी का खुलासा हुआ है।

आरोपियों से पुलिस ने 1.39 लाख रुपये, एक मॉडेम व एक पासबुक बरामद की है।  साइबर ठगों के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिलों में दर्ज 22 मामलों को खुलासा हुआ है। इनमें गुरुग्राम में 13 मामले पाए गए हैं। साइबर अपराध थाना पूर्व में छह मामले, साइबर अपराध थाना दक्षिण में छह मामले और साइबर अपराध थाना मानेसर में एक मामला दर्ज है।

साइबर ठगों द्वारा स्टॉक मार्केट में निवेश, फ्रॉड कॉल, इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल, सोशल मीडिया के माध्यम से फ्राॅड, मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर रुपये  ट्रांसफर कराना, डिजिटल अरेस्ट, एपीके फाइल का लिंक भेजकर सहित अन्य माध्यमों से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। 

सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान ने बताया कि ये साइबर ठग पिछले चार-पांच के दौरान गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमों ने गिरफ्तार किए हैं। मोबाइल व सिम के डाटा का अवलोकन करके साइबर ठगों के बारे में पता लगाया जाता है और उनको गिरफ्तार करके नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )