• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: 500 करोड़ रुपये की जमीन कराई मुक्त

ByAnkshree

Dec 11, 2025
यमुना प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार को दनकौर क्षेत्र में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। अभियान के दौरान प्राधिकरण की 500 करोड़ रुपये की करीब 46,000 वर्गमीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। कई माह से प्रॉपर्टी डीलर यहां अवैध कॉलोनी काट रहे थे। अधिकारियों ने आवंटियों से अपने प्लॉट पर कब्जा कर निर्माण कराने की अपील की।
यमुना प्राधिकरण के दनकौर क्षेत्र में गलगोटिया विश्वविद्यालय व सुपरटेक अपकंट्री के पीछे प्राधिकरण की आवंटित संस्थागत की जमीन को आबादी बात कर कई लोगों को प्लॉट बेच दिए थे। चहारदीवारी निर्माण के लिए महिला प्रॉपर्टी डीलर ने ईंट डालकर जेसीबी से कच्चे रास्ते बना दिए थे। मामले की शिकायत उधम नागर व आवंटी रवि नागर समेत अन्य ने की थी। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दनकौर में आवंटित प्लॉट की भूमि पर अतिक्रमण होने और अधिसूचित जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने आदि की शिकायत की गयी थी
अधिकारियों से जांच कराकर अतिक्रमण चिह्नित किया गया और संस्थागत प्लॉट पर निर्माण सामग्री पड़ी थी। उसके बाद प्राधिकरण दस्ते के साथ करीब 46000 वर्ग मीटर से अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान अवैध रूप से खड़ी की गई टीनशेड, पक्की-कच्ची दीवारें, झोपड़ियां तथा अन्य स्थायी-अस्थायी निर्माण पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )