• Thu. Jan 29th, 2026

गौतमबुद्धनगर : मिड डे मील योजना में छात्रों को चना, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक

ByAnkshree

Dec 11, 2025
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के पोषण स्तर बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त पोषक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत हर गुरुवार छात्रों को गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, चौलाई या बाजरे का लड्डू अथवा भुना चना दिया जाएगा। आगामी वर्ष मार्च के आखिरी सप्ताह तक यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। मिड डे मील योजना के तहत मिलने वाले नियमित भोजन के अलावा यह अतिरिक्त आहार फ्लैक्सी फंड के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

 गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि इसके लिए मिड डे मील प्राधिकरण के निदेशक की ओर से उनको सर्कुलर भेजा गया है। सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम पोषण योजना में निर्धारित बजट की उपलब्धता के अनुसार कुल बजट के छह प्रतिशत हिस्से का उपयोग फ्लैक्सी फंड के रूप में किया जाएगा। इसी मद से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को पौष्टिक खाद्य सामग्री दी जाएगी।  

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )