सूरत नगर स्थित मुख्य रोड की गलियों में सीवर का पानी महीनों से ओवरफ्लो हो रहा है। इस कारण डिस्पेंसरी के बाहर भी सीवर का पानी जमा है, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलाके की डिस्पेंसरी के बाहर सीवर का पानी भरा होने से डिस्पेंसरी में पहुंचने वाली गर्भवतियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय निवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। यह समस्या लगभग एक साल से बनी हुई है।
लोगों का कहना है कि पार्षद सुलेखा चौहान को कई बार अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई बार गुरुग्राम के उपायुक्त और निगमायुक्त को भी शिकायत भेजी जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।