• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: डायल -112 के बेड़े में 14 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना 

ByAnkshree

Dec 11, 2025
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य आज डायल -112 के बेड़े में 14 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट यहां के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि डायल -112 यहां की नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने बताया कि डायल -112 के बेड़े को बढ़ाते हुए शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए 14 वाहनों को आज बेड़े में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इन वाहनों के आने से गौतम बुद्ध नगर पुलिस की रिस्पांस टाइम और बेहतर होगा, तथा नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने में पुलिस अहम भूमिका निभा पाएगी। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस लगातार नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस पूरे सूबे में लगातार अव्वल आ रही है। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस का डायल 112 का रिस्पांस टाइम भी काफी अच्छा है। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )