• Thu. Jan 29th, 2026

उत्तर-भारत भीषण ठंड की चपेट में, पहाड़ी राज्यों में पारा शून्य से कम

ByAnkshree

Dec 13, 2025
दिसंबर के दूसरे सप्ताह में उत्तर-मध्य भारत भीषण ठंड, घने कोहरे और प्रदूषण तीनों के संयुक्त असर से जूझ रहा है। जहां पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से नीचे लुढ़ककर पानी जमाने लगा है, वहीं गंगा-सिंधु के मैदानी इलाकों में धुंध, नमी और जहरीली हवा ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली में ठंड बढ़ने वाली है।

उधर, उत्तर-पूर्व में सक्रिय उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम और 13 दिसंबर से आने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के बड़े भूभाग में मौसम और बदलने वाला है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार देश के कई हिस्सों में दिसंबर की ठंड अपने असली रूप में दिखाई देने लगी है। उत्तर भारत के गंगा-सिंधु मैदानों में इस समय सर्दी, प्रदूषण कोहरे और धुंध का मिला-जुला प्रहार देखा जा रहा है। 

कम तापमान, हवा की धीमी गति और नमी के कारण प्रदूषक वातावरण में नीचे की सतह पर अटके रहते हैं, जिससे धुंध और धुआं मिलकर घना स्मॉग बना देते हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के कई हिस्सों में यह परत मोटी हो रही है, जिससे दृश्यता घटने के साथ-साथ सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। 

विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह के समय हवा में प्रदूषक कण सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं और ऐसे में बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए अधिक जोखिमपूर्ण हो सकता है। उत्तरी राज्यों में सुबह और रात के तापमान में तेज गिरावट देखी गई है। उत्तर-पूर्व भारत में जेट स्ट्रीम सक्रिय, 13 दिसंबर से मौसम बदलेगा। आईएमडी के अनुसार उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर-पूर्व भारत में लगभग 105 नॉट्स (करीब 194.6 किमी. प्रति घंटा) की गति से सक्रिय है।

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से ठंड का प्रकोप जारी है और आज भी इससे राहत के संकेत नहीं हैं। कई जिलों में आसमान बादलों से घिरा रहने का अनुमान है, जिससे धूप कमजोर पड़ेगी और ठंड और अधिक महसूस होगी। पहाड़ी जिलों में हल्की बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि 14 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की संभावना तापमान को और नीचे ले जा सकती है।

ताबो में पारा माइनस 4.6 डिग्री पर…
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। कुकुमसेरी का तापमान –6.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि ताबो में पारा –4.6 डिग्री तक दर्ज किया गया। शिमला मौसम केंद्र के अनुसार 13 दिसंबर से सक्रिय होने वाला है।

कश्मीर घाटी में शीतलहर चरम पर, जोजिला के पास तापमान माइनस 20 डिग्री…कश्मीर घाटी में इस वर्ष की सर्दी ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जोजिला पास में तापमान –20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो फिलहाल देश में सबसे कम तापमान है। गुलमर्ग में माइनस 4.5 डिग्री, श्रीनगर में माइनस 1.4 डिग्री तापमान रहा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )