नूंह। पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार ने जिलेवासियों को विदेश यात्रा और रोजगार से जुड़े मामलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में कई लोग फर्जी ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नूंह पुलिस ने फर्जी ट्रैवल एजेंटों से सावधान रहने संबंधी एडवाइजरी जारी की है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि विदेश में नौकरी, शिक्षा या घूमने की इच्छा रखने वालों का फायदा उठाकर कई फर्जी एजेंट सोशल मीडिया और वेबसाइटों पर आकर्षक विज्ञापन डालते हैं।
लोग जब इन नकली विज्ञापनों पर प्रतिक्रिया देते हैं, तब ठग उनसे संपर्क कर बनावटी ऑफर देते हैं और धीरे-धीरे मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के वीज़ा या विदेश यात्रा से जुड़ी सेवाएं लेने से पूर्व एजेंट के बारे में पूरी जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंटों से ही संपर्क करें।